India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain News: उज्जैन के गांव अजीमबाद पारदी में रामनगर से पारदी गेट तक स्थानीय उद्योगों में आने वाले वाहनों के कारण बड़े गड्ढे हो गए, आपको बता दें कि जिसको लेकर गांव की महिलाओं ने पानी से भरे गड्ढे में खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। केमिकल डिवीजन, लैंक्सेस, आरसीएल, गोयल गैस और स्वास्तिक ड्रम फैक्ट्री सहित अन्य उद्योगों में 35 से 40 टन के भारी वाहन आ रहे है, जिससे गांव अजीमाबाद के रामनगर से पारदी गेट तक की सडक गड्ढे में बदल गई है।
सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनपद पंचायत सदस्य माया मनोहर बोड़ाना के अगुवाई में गांव की महिलाओं ने पानी के गड्ढे में खड़े होकर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि रिंगरोड़ से उद्योग में जाने वाले वाहनों के चलते सड़क में 2 से ढाई फीट तक के बड़े गड्ढे हो गए, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ गांव वालो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मनोहर ने कहा कि गांव अजीमाबाद पारदी से पिली मिट्टी खोदकर कंपनी द्वारा तालाब का निर्माण किया, साथ ही तालाब के लिए डम्फरों के माध्यम से मिट्टी केमिकल डिवीजन उद्योग में लाई गई, जिससे सड़क बुरी तरह खराब हो गई।
Madhya Pradesh News: पूर्व विधायक धबाई के फॉर्म हाउस पर चोरी, गैस टंकी ले उड़े चोर