India News (इंडिया न्यूज)Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्त उनके सेनापति भगवान कालभैरव के दर्शन जरूर करते हैं। मान्यता है कि जब तक कालभैरव के दर्शन नहीं किए जाते, तब तक बाबा महाकाल के दर्शन का पुण्य नहीं मिलता। ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर के साथ-साथ कालभैरव मंदिर में भी हर दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। भगवान कालभैरव को शराब का भोग भी लगाया जाता है। लेकिन, 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के 19 इलाकों में लागू शराब बंदी के बाद अब उज्जैन में नए नियम लागू हो गए हैं, जिसके तहत नगर निगम की सीमा में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। हालात ये हो गए हैं कि भगवान कालभैरव के दर्शन करने आने वाले भक्तों को भी मंदिर के बाहर भगवान को चढ़ाने के लिए शराब नहीं मिल पा रही है।
नए नियमों के अनुसार, नगर निगम सीमा में शराबबंदी के चलते अब श्रद्धालुओं को खुद से शराब खरीदकर मंदिर पहुंचकर कालभैरव को शराब चढ़ानी होगी। क्योंकि, यह मंदिर नगर निगम सीमा में आता है। इसलिए उन्हें मंदिर के बाहर कालभैरव को शराब चढ़ाने के लिए शराब नहीं मिल पाएगी। शराबबंदी के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह सख्त है। यही वजह है कि शहर में आने वाले मुख्य मार्गों पर चेकिंग की जा रही है और तय मात्रा से ज्यादा शराब लेकर चलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
धार्मिक नगरी उज्जैन में शराबबंदी लागू होने के बाद इसका क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है। नगर निगम सीमा में शराब न बिक पाए, इसके लिए पुलिस पूरी सतर्कता के साथ गिरफ्तारियां कर रही है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने कालभैरव मंदिर क्षेत्र के दुकानदारों को शपथ पत्र देना भी अनिवार्य कर दिया है कि वे इस क्षेत्र में शराब नहीं बेचेंगे।
View this post on Instagram
प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। यही वजह है कि अवैध शराब बिक्री की सूचना देने के लिए उज्जैन पुलिस ने दो नंबर 9479999037 और 7587624914 जारी किए हैं। इन नंबरों पर सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है।
पुलिस मुख्य रूप से इंदौर-उज्जैन, देवास-उज्जैन, बड़नगर-उज्जैन, मक्सी-उज्जैन और आगर-उज्जैन मार्गों पर वाहनों की तलाशी ले रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि शहर में शराब लेकर आने वाले लोगों का प्रवेश रोका जा सके।