होम / जनजागरुकता से नहीं, लट्ठ से होगी शराबबंदी : Uma Bharti

जनजागरुकता से नहीं, लट्ठ से होगी शराबबंदी : Uma Bharti

India News Editor • LAST UPDATED : September 18, 2021, 12:31 pm IST

भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान
इंडिया न्यूज, भोपाल:

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर शनिवार को पत्रकारों से रू-ब-रू हुई और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया। शनिवार को पत्रकारों से उमा भारती ने कहा कि शिवराज जी और वीडी शर्मा जी का मानना है कि जागरुकता अभियान चलाए जाने से ही शराबबंदी की जा सकती है, लेकिन मेरा मानना है कि शराबबंदी बिना लट्ठ के नहीं होगी। वहीं उमा ने कहा कि वह 15 जनवरी तक लोकतंत्र का पालन करेंगी, शराबबंदी के लिए जागरुकता अभियान से काम चलाएंगी। यदि फिर भी लोग न माने तो सड़क पर उतर जाउंगी। उमा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काम की जहां तारीफ की वहीं उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री बनी थी तब घोषणा पत्र में नहीं डाला था कि शराबबंदी करेंगे, लेकिन यह मेरी आत्मा में था। मैंने कहा था कि राजस्व के लिए कोई ओर रास्ता निकालें। कोरोना में कोई भी व्यक्ति शराब से नहीं मरा, क्योंकि दुकाने बंद थी।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि में वह गंगा जी की यात्रा पर जाएंगी, इसके बाद शराबबंदी की मुहिम में जुटेंगी। वहीं लट्ठ शब्द से शराबबंदी को लेकर पूछे सवाल पर उमा ने सफाई दी कि लट्ठ से मेरा मतलब सख्त कानून से है।

Connact Us: Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें