India News MP  (इंडिया न्यूज़),Umaria: मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मृतक के पिता फूल सिंह ने कहा कि बेटा जब देर रात तक वापस नहीं आया तो रात करीब एक बजे तक बेटे की पतासाजी की गई है। इस मामले में यह भी बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने मृतक के चाचा टनटी सिंह, गोलू सिंह और छोटेलाल कोल को साथ में देखा था। इस बीच किसी बात पर इनका आपस में बात-चीत भी हुआ था। सवाल इस बात का है कि आखिर किन परिस्थितियों में विवाद के कुछ घण्टे में ही उसकी मृत्यु हो गई आपको बता दें कि सुबह उसका शव हाईस्कूल मैदान में मिला।

पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

मिली जानकारी के अनुसार क्राइम सीन पर युवक का शव बिजली के तार से लिपटा हुआ था, बता दें कि जिससे साज़िश कर हत्या करने की परिजनों की उम्मीद सही साबित हो रही है। फिलहाल घटना के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है मानपुर हॉस्पिटल आकर PM आदि की तैयारी हो रही है। घटना की जानकारी पर SDOP नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे हैं और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को जरूरी आदेश दिए हैं।

घुलघुली के पीछे तालाब में शव मिला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हत्या जैसे संगीन अपराधों की फेहरिश्त लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत गांव गहिरा टोला निवासी मोहनलाल पिता दादूराम बैगा उम्र 23 साल का संदिग्ध परिस्थितियों में समदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुलघुली के पीछे तालाब में शव पड़ा मिला है। इस मामले में भी हत्या होने की आशंका घर वालो ने जताई है।

Chhindwara: बाइक सवार ने 1बच्चे को टक्कर मारी, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम