India News (इंडिया न्यूज) Umaria News: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. यह घटना मंगलवार शाम की है, जहां खितौली रेंज के सलखनिया के जंगल में करीब 15 हाथियों का समूह विचरण कर रहा था, जिसमें से आठ हाथियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें चक्कर आने लगे और सभी गिर पड़े. जब तक डॉक्टर पहुंचे, तब तक चार हाथियों की मौत हो चुकी थी।
कैसे हुई मौत
वहीं बता दें कि 4 हाथियों की हालत गंभीर बताई। हालांकि इसके कारण के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. जहां डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और मौके पर जांच कर रही है. इसके अलावा वन विभाग की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस खाने से इनकी तबीयत खराब हुई है।
खबर सामने आते ही पूरे प्रशासनिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एक साथ चार हाथियों की मौत और चार की हालत गंभीर होने से पूरा मध्य प्रदेश प्रशासन हिल गया है. मिली जानकारी के मुताबिक झुंड में सात और हाथी थे, जिन पर लगातार नजर रखी जा रही है. झुंड के सभी हाथियों को जंगल के अंदर निगरानी में रखा गया है।इस संबंध में जब क्षेत्रीय उपनिदेशक पीके वर्मा को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।
Cyber Fraud: पुलिस ने किया 10 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, ठगी का ये तरीका उड़ा देगा होश