India News MP (इंडिया न्यूज़),Umaria News: उमरिया जिले से एक बड़ी खबर  सामने निकलकर  आ रही है, जहां बांधवगढ़ से लगे चंदिया वन परिक्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके जंगली हाथी को रेस्क्यू टीम ने पकड़ा  है। फिलहाल हाथी को पेड़ से बांधकर रखा गया है। उसके व्यवहार की निगरानी भी हो रही है।

100 अधिकारी-कर्मचारी तैनात थे

आपकी जानकारी के लिए बता दें  कि  बाघों के लिए पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आतंक का पर्याय बन चुके मेल हाथी का रेस्क्यू करने की परमिशन चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से मिलने के बाद पार्क प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू की थी। हमलावर हाथी को पकड़ने वाली टीम में 4 हाथी, 10 गाड़ियों के साथ 100 अधिकारी-कर्मचारी तैनात थे।

हाथी को रेस्क्यू करने में जुट गया था

आपको  बता दें कि  कि आतंक का पर्याय बन चुके इस जंगली हाथी ने पिछले दिनों चंदिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत 2  लोगों को मौत के घाट उतारा था। साथ ही 2  लोगों को घायल किया था। उसके बाद पार्क प्रबंधन ने इन जंगली हाथी के रेस्क्यू करने की इजाजत मांगी थी और परमिशन मिलने के बाद पार्क प्रबंधन इस जंगली हाथी को रेस्क्यू करने में जुट गया था।