India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पिछले दो महीनों से जारी बारिश की कमी अब खत्म होने वाली है। आज यानी 8 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा, बाकी जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
क्षेत्रों में बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश को 8 और 9 दिसंबर के बीच प्रभावित कर सकता है। इससे 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में आकाशीय बिजली और गर्जन की भी संभावना है। यह मौसम बदलाव 10 दिसंबर तक सामान्य हो जाएगा, और 11-12 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।
MP Weather Update: ठंड का कहर और बारिश का अलर्ट, जाने मौसम का पूरा मिजाज
देहरादून का तापमान और वायु गुणवत्ता
देहरादून में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात में बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। बीते दिन देहरादून का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पंतनगर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा।
AQI लेवल
देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शनिवार को 136 रिकॉर्ड किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे इस मौसम में अपना और अपने परिवार का खास ध्यान रखें। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पालतू जानवरों की देखभाल करें।
CG Weather Update: ठंडी हवाओं के चलते तापमान में तेजी से गिरावट, हल्की बारिश की संभावना