India News (इंडिया न्यूज),MP News: कई बार शादियों में छोटी-छोटी घटनाएं बड़ा विवाद बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में, जहां एक शादी में रसगुल्ले को लेकर इतना विवाद हुआ कि एक नाबालिग लड़के ने दूसरे लड़के को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि युवक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
रसगुल्ले ने ली जान
लेकिन रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में चाकू मारने की घटना के बाद पूरी शादी में हड़कंप मच गया। दरअसल, रसगुल्ले को लेकर चाकू मारने की घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस भी हैरान रह गई। दुर्ग के एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि मंगलवार शाम जेवरा गांव में शादी थी, पार्टी के दौरान दो नाबालिग लड़कों में रसगुल्ला नहीं देने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आदतन बदमाश लड़के ने जेब से चाकू निकालकर दूसरे लड़के को मार दिया।
मौके पर भगदड़ मची
चाकू के हमले से लड़का गिर गया और मौके पर भगदड़ मच गई, युवक को लहूलुहान देख हर कोई हैरान रह गया, जिससे शादी की खुशियां भी गम में बदल गईं। शादी में हुए बवाल के चलते आरोपी लड़का वहां से निकलकर सीधा जेवरा सिरसा चौकी पहुंचा, जहां उसने पुलिस को पूरा मामला बताया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. युवक ने बताया कि उसने लड़के को चाकू मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
शादी में रसगुल्ले को लेकर हुई हत्या
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और तुरंत अस्पताल ले गई, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. शादी में रसगुल्ले को लेकर हुई हत्या के इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है, क्योंकि इतना छोटा सा विवाद इतना बड़ा हो गया. वहीं दुर्ग पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, यह भी पता लगाया जा रहा है कि लड़कों के बीच कोई पुराना विवाद तो नहीं था.
राष्ट्रपति योल ने कहा कि विपक्ष राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है और उत्तर कोरिया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड का सामना…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में तेजी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Narayanpur: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला…
Assam Imposes Complete Ban On Beef: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (4…