India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को सीहोर जिले के बुधनी में पहुंचे। यहां उन्होंने जर्रापुर गांव में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथों का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने बताया कि आज हम ताजमहल की जगह विदेशी मेहमानों को सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथ उपहार में देते हैं।
हमारा मान और सम्मान बढ़ाया
आपको बता दें कि बुधनी तहसील के जर्रापुर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए CM मोहन यादव ने बताया, ”यशस्वी PM मोदी जी ने दिल्ली में सरकार बनाई और इसके बाद दुनिया के अंदर हमारा मान और सम्मान बढ़ाया।
देश की पहचान थी
आपको बता दें कि उन्होंने आगे बताया, ”आज यहां जब विदेशी मेहमान आते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। अब हमें विदेशी मेहमानों को ताज महल (प्रतिकृति) नहीं देनी पड़ती हैं। हम उनको अब पवित्र गीता, रामायण, महाभारत देते हैं। उनको सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथ उपहार में देते हैं। जानकारी के लिए बत दें कि जो हमारी सनातन संस्कृति और मूल्यों का वास्तविक परिचय कराते हैं। हमारे जानने समझने के लिए हजारों साल से अपने देश की पहचान थी।”