India News(इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: छतरपुर जिले के जानराय टोरिया में निर्मोही अखाड़े के महंत भगवान दास को जान से मारने की धमकी देकर इलाके में सनसनी फैला दी गई है। धमकी देने वाले ने कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर महंत की हत्या करवाने की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार, संकट मोचन मंदिर में पूजा का कार्य करने के लिए परमात्मा दास उर्फ प्रीतीश त्रिपाठी को रखा गया था। लेकिन गलत आचरण के चलते महंत भगवान दास ने उसे मंदिर से हटा दिया। नाराज परमात्मा दास ने महंत को फोन कर धमकी दी कि अगर उसे फिर से पुजारी नहीं बनाया गया, तो वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उनकी हत्या करवा देगा।
आरोपी के काले कारनामे
महंत भगवान दास ने बताया कि परमात्मा दास के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं। उसने न केवल मंदिर आने वाली महिलाओं और भक्तों को परेशान किया, बल्कि दुकानों से मिलने वाले किराए में भी हेराफेरी की। इन गतिविधियों के कारण उसे मंदिर से हटा दिया गया, जिससे वह रंजिश रखने लगा। कोतवाली पुलिस ने आरोपी परमात्मा दास और प्रीतीश त्रिपाठी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बरुआ सागर का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
उद्योग व रोजगार के नए युग की ओर अग्रसर यूपी, महिला सशक्तिकरण पर भी दिया जा रहा विशेष जोर
डरे हुए है महंत भगवान दास
छतरपुर एसपी आगम जैन ने कहा, “निर्मोही अखाड़े के महंत भगवान दास को धमकी दी गई है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।” महंत ने बताया कि इससे पहले भी इसी मंदिर में कई महंतों की हत्याएं हो चुकी हैं उन्होंने आशंका जताई कि परमात्मा दास का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध हो सकता है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
Jhariya Jharkhand: भारत की वो एकमात्र जगह जहां 108 साल से लगातार जल रही है…
रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट में ही इलाज के बाद सोमवार को असद की हालत स्थिर…
India News (इंडिया न्यूज), up news : हाथरस शहर के बिजली कॉटन मिल के पास…
India News(इंडिया न्यूज),Indore: भोपाल से इंदौर आए 337 टन विषैले कचरे को लेकर जारी विरोध…
Mere Husband Ki Biwi: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'मेरे…
महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में जन्मी प्रियंका के लिए खेलों का रास्ता आसान…