India News (इंडिया न्यूज),Gwalior News: ग्वालियर-चंबल अंचल में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी अब दिल और दिमाग पर कहर बरसाने लगी है तापमान में गिरावट के साथ ही अस्पतालों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में चिंताजनक इजाफा हो रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिसंबर में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के कारण 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सकों के अनुसार, हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण शरीर में *फाइब्रिनोजेन* नामक पदार्थ बनने लगता है, जो खून को गाढ़ा कर देता है। इससे हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। शीतलहर में खासकर बुजुर्ग और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
डराने वाले आकड़े आए सामने
जयारोग्य अस्पताल के रिकॉर्ड बताते हैं कि दिसंबर में एक हजार से अधिक मरीज हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें से 100 मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी। *डॉ. वीरेंद्र वर्मा*, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, ने बताया कि ठंड के मौसम में दिल के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए और शरीर का तापमान संतुलित रखना बेहद जरूरी है।
UP में नए साल पर हुआ दर्दनाक हादसा! वाहन के आपस के भिड़त में 5 की मौत
युवाओं पर भी बड़ा हार्ट अटैकऔर ब्रेन स्ट्रोक का खतरा
सर्दी का यह आतंक केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि युवा भी तेजी से इसका शिकार हो रहे हैं खराब लाइफस्टाइल, मोबाइल का अत्यधिक उपयोग, तनाव, स्मोकिंग, अल्कोहल और जंक फूड जैसे कारण युवाओं को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का शिकार बना रहे हैं। डॉक्टरों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने, संतुलित आहार लेने और फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाने की सलाह दी है। इस जानलेवा सर्दी ने हर किसी को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। सर्दी की यह खौफनाक साजिश आपके शरीर के तापमान और दिल पर वार कर रही है। समय रहते सावधान हो जाइए, क्योंकि यह ठंड अब सिर्फ मौसम नहीं, मौत का एक और कारण बन गई है।
India News (इंडिया न्यूज), Glacier Lakes: उत्तराखंड राज्य में पिथौरागढ़ जिले में स्थित श्रेणी-ए की चार…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक होश उड़ा देने…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: पिता हर बेटे के लिए छत की तरह होते हैं,…
इन बच्चों के अलावा आरटीएन ने दिसंबर 2024 का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो…
Makhana Dry Fruits: व्रत और त्योहारों में लोग खूब मखाना खाते हैं। मखाना खीर, भुना…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत में…