India News (इंडिया न्यूज), Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। पांच दिन के इस सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों और प्रस्तावों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस दौरान सरकार की ओर से चार से पांच अहम प्रस्ताव सदन में पेश किए जा सकते हैं, जिन पर चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है। सत्र के लिए 1700 से अधिक प्रश्न ऑनलाइन और ऑफलाइन दर्ज किए गए हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी। वहीं, विपक्ष ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच विभिन्न मुद्दों पर तीखी बहस की संभावना है।
सिविल जज परीक्षा परिणाम हुए घोषित, 150 में से 49 अभ्यर्थि हुए चयनित
मोहन सरकार के इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा 17 दिसंबर को पेश होने वाला अनुपूरक बजट होगा। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस बजट को मंजूरी दी गई थी। अब वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा इसे विधानसभा में पेश करेंगे। यह बजट 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा और अगले तीन महीनों के लिए विभिन्न योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसके साथ ही वित्त विभाग ने साल 2025-26 के पूर्ण बजट की तैयारी शुरू कर दी है और सभी विभागों से 15 जनवरी तक सुझाव मांगे हैं।
इस सत्र में तीन नए विधायक शपथ लेंगे। इनमें बीजेपी के कमलेश शाह (अमरवाड़ा उपचुनाव), रमाकांत भार्गव (बुधनी उपचुनाव) और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा (विजयपुर उपचुनाव) शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उन्हें शपथ दिलाएंगे। सत्र के दौरान सरकार करीब 11 विधेयक सदन में पेश कर सकती है। इनमें से कई विधेयक विकास योजनाओं और जनहित से जुड़े हो सकते हैं। इसके अलावा, कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
सीएम डॉ. मोहन यादव आज पेश करेंगे एक साल का रिपोर्ट कार्ड, कई नई योजनाओं की घोषणा
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में हर…
Rohit Sharma Retirement: TOI की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हेड कोच गौतम…
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के एक निजी स्कूल में 80 छात्राओं को कथित…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज़),Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से भीषण हादसे की खबर सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा…