India News(इंडिया न्यूज),Indore: MP के इंदौर के प्राचीन गोपाल मंदिर में शादी समारोह को लेकर यादव समाज ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। मंगलवार को समाज से जुड़े पदाधिकारी ने मंदिर पहुंचकर उसे गंगाजल से धो कर शुद्धिकरण किया। बता दें कि समाज ने मामले के दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की है।
शुद्ध करने के लिए पंडित भी आए थे
आपको बता दें कि यादव समाज के लोग पहले राजवाड़ा पर एकत्र हुए। यहां पहले उन्होंने देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए। फिर जय माधव, जय यादव के घोष के साथ मंदिर के सामने पहुंचे। उनके साथ मंदिर को शुद्ध करने के लिए पंडित भी आए थे।
विवाह समारोह आयोजित
समाज से जुड़े राकेश सिंह ने मंदिर की सफाई की और फिर मंत्रोच्चार के साथ पंडितों ने मंदिर का शुद्धिकरण किया। यादव का कहना था कि पहली बार मंदिर को शादी के लिए किराए पर देने के मामला आया है। यह काम अफसरों के इशारे पर हुआ या इसके पीछे अन्य लोग है। इसकी जांच पड़ताल होना चाहिए। पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर किराए पर देकर समाज की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए। बता दें कि गोपाल मंदिर में 3 दिन पहले1 विवाह समारोह आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में ही मेहमानों को भोजन दिया और वहां काफी गंदगी भी फैली।