India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ इस बार प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। इस बार महाकुंभ में करीब 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है। श्रद्धालुओं के अलावा दुनिया के कोने-कोने से साधु-संत भी आते हैं। कुंभ मेला क्षेत्र में साधु-संत जुट चुके हैं और अब मेला और भी खूबसूरत हो गया है। प्रयागराज से अघोरी नृत्य का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें गाने बज रहे हैं और कलाकार अघोरी नृत्य कर रहे हैं। कलाकारों ने प्रयागराज में मसान होली भी खेली, जिसकी तस्वीरें मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं।

मसान नृत्य बना आकर्षण

अघोरियों के वेश में कलाकारों ने मेला क्षेत्र में नृत्य किया। यह वीडियो इसी दौरान रिकॉर्ड किया गया है। कलाकारों ने अघोरी समुदाय को दर्शाते हुए इसके आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को समझाया। इसने स्थानीय लोगों और पर्यटकों का भी ध्यान खींचा। परंपरा के एक अनूठे और जीवंत प्रदर्शन में, अघोरियों के वेश में कलाकारों के एक समूह ने प्रयागराज में एक जुलूस के दौरान एक विशेष ‘मसान होली’ का प्रदर्शन किया, जो इस बात का प्रतीक है कि कुंभ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मसान होली अघोरियों द्वारा मनाई जाती है, जो अपनी अपरंपरागत प्रथाओं और गहरी आध्यात्मिक मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं।

डुबकी लगाने से पहले इस रहस्यमयी देवता की करते हैं पूजा, महाकुंभ अमृत स्नान की ये है परंपरा!

कैसा था नजारा

विडियो में देखा जा सकता है की वयक्ति ने कैसे वाहन से उतरकर हाथों में खोपड़ीयों की माला और त्रिशुल लेकर अपने नृत्य का प्रदर्शन किया, विडियो में ये भी देखा जा सकता है की कलाकार ने कैसे भगवान का भेस लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

दो दिन में 6 ग्रहों का होगा मेल, इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत, हो जाएं सावधान वरना झेलना पड़ेगा जोखिम!