Kaante Wale Baba Viral Video: प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में आए कई साधु-संत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आईआईटीयन बाबा, एयरफोर्स बाबा, गोल्डन बाबा और कई अन्य बाबा इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहे हैं। इसी क्रम में कांटे वाले बाबा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यूजर्स भड़क गए हैं, जिसे फर्जी बताकर वायरल किया जा रहा है।
बाबा के साथ लड़की ने की बदतमीजी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की (जो यूट्यूबर बताई जा रही है) बाबा के साथ बदतमीजी करती दिख रही है। वह बाबा से लोगों द्वारा दिए गए दान के पैसे मांग रही है। वह बाबा से पैसे मांगते हुए कह रही है कि आप तो साधु हैं, आपने सांसारिक मोह-माया छोड़ दी है, तो आपको पैसे की क्या जरूरत है। हमें पैसे दे दीजिए, हम भोज का इंतजाम कर देंगे।
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बाबा के साथ जबरदस्ती कर रही है। बाबा के इर्द-गिर्द अन्य लोग भी खड़े हैं। इधर, बुजुर्ग बाबा डरे हुए नजर आ रहे हैं। वह लड़की को पैसे देने से मना करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं कि उनके घर में बेटियां हैं, वह पैसे नहीं देंगे। हालांकि, लड़की लगातार बदतमीजी करती नजर आ रही है। साथ ही पैसे न देने पर वह बाबा को फर्जी कहती है।
वायरल वीडियो में लड़की की हरकत देख यूजर्स भड़के
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने यूजर्स को भड़क दिया है। वह लड़की को बाबा को परेशान करने के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोगों ने प्रशासन से लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। यूजर्स का मानना है कि कांटों के जाल में रहने वाले बाबा को महाकुंभ में आने वाले लोग अपनी श्रद्धा से दान करते हैं। वह किसी से कुछ नहीं मांगते।
बाबा के पहले वायरल वीडियो में वह कांटों के जाल में लेटे और डमरू बजाते नजर आ रहे थे। वहीं, कांटों के जाल पर कुछ सौ-पचास रुपये के नोट और सिक्के बिखरे नजर आ रहे थे। वहां से गुजर रहे लोगों ने अपनी श्रद्धा से उन्हें ये नोट दिए थे। बाबा ने वह पैसा एकत्र करके अपने पास रख लिया था, जिसे लेकर लड़की ने बेवजह हंगामा खड़ा कर दिया।