India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में ‘आईआईटी बाबा’ के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनका रोते हुए वीडियो वायरल होना। वीडियो में वो बात करते-करते भावुक हो जाते हैं और फूट-फूट कर रोने लगते हैं। अभय कहते हैं- मुझे ‘आईआईटी बाबा’ का टैग पसंद नहीं है। मुझे लोकप्रियता नहीं चाहिए। आईआईटी बाबा की कहानी अब खत्म हो जानी चाहिए, क्योंकि जो सांसारिक मोह-माया मैंने पीछे छोड़ दी है, लोग फिर से वही चीजें मेरे साथ जोड़ रहे हैं। वो मेरे नाम के साथ आईआईटी जोड़ रहे हैं, बाबा जोड़ रहे हैं।
क्यों रोने लगे आईआईटी बाबा
आंखों में आंसू और रुंधी हुई आवाज के साथ अभय सिंह आगे कहते हैं कि मैं कभी दिखावे में यकीन नहीं रखता था, मेरे घर वाले लोगों को कहते थे कि मैं आईआईटी से हूं, मैं कभी ये नहीं कहता था। मशहूर होने से पहले भी मैं प्रयागराज में था, तब मैं कहीं भी बैठता था, बात करता था, खाता-पीता था, तब कोई मेरी तरफ ध्यान नहीं देता था, लेकिन अब ये सब मुश्किल हो गया है। अभय सिंह के कहा कि लोकप्रियता मेरे लिए बोझ बन गई है। मैं बस अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखना चाहता हूं। ‘आईआईटीयन बाबा’ की कहानी अब खत्म होनी चाहिए। पूर्णता प्राप्त करने के लिए जिम्मेदारियों से मुक्त होना जरूरी है।
उन्होने कहा कि वह बिना किसी का ध्यान आकर्षित किए शांतिपूर्वक अपनी साधना जारी रखना चाहते हैं। उन्हें बस शांति चाहिए। महाकुंभ में शांति कैसे मिलेगी यह सिर्फ भोले भंडारी ही जानते हैं।
‘सबसे सुंदर साध्वी’ पर अनिरुद्धाचार्य ने ये क्या कह डाला? बताया ‘वेश्याओं और भक्ति’ से जुड़ा इतिहास!
वैराग्य जीवन चुना
मिली जानकारी के अनुसार अभय सिंह ने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। फिर उन्होंने कनाडा में नौकरी की और फोटोग्राफी सीखी। इसी दौरान अभय ने संन्यास का जीवन चुना और अपना घर छोड़ दिया। कुछ समय पहले तक वे अखाड़े में साधु-संतों के साथ रहते थे। लेकिन अब वे अकेले भटक रहे हैं। फिलहाल अभय की कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।
मरे हुए इंसान क्यों नही छोड़ते अकेला, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह, कांप जाएगी रूह!