India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महामंच’ 2025 कार्यक्रम का आयोजन इंडिया न्यूज के द्वारा किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए साधु-संतों ने हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन में साक्षी महाराज, स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, बालकानंद गिरी महाराज समेत अनेक प्रमुख संत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाकुंभ और सनातन धर्म पर विशेष विचार साझा किए गए। बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि ओमकार से सनातन धर्म का प्रारंभ हुआ है और सूर्य इसका मुख्य प्रतीक है।
महाराज ने सनातन धर्म को ब्रह्मा का रूप बताते हुए कहा कि यह तोड़ता भी है और जोड़ता भी। उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म को नकारते हैं, वे विवेकहीन हैं। व्यक्ति को किसी भी धर्म, सम्प्रदाय या किसी अन्य की निंदा करने से बचना चाहिए। संत समाज हमेशा ज्ञान और सम्मान का संदेश देता है। उन्होंने भगवे के महत्व पर जोर देते हुए इसे प्रार्थना, साधना और उपासना का प्रतीक बताया।
Maha Kumbh Ka Mahamanch: कुंभ में किस तरह के साधु-संत आते हैं? | UP | Mahakumbh | India News
बालकानंद गिरी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुंभ मेले की तैयारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से पूरा करने का संकल्प लिया और हर कार्य का खुद निरीक्षण किया। महाराज ने सीएम योगी को प्रत्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अप्रत्यक्ष साधु बताते हुए कहा कि दोनों का नेतृत्व सनातन धर्म और जनसेवा को समर्पित है।
महाराज ने कहा कि राजनीति करने वालों का काम ही सवाल उठाना है, लेकिन संत समाज के पास सवाल नहीं, बल्कि जवाब होते हैं। उन्होंने सभी को सनातन धर्म का पालन करने और अपने अंतरमन में झांकने की सीख दी।महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है। संगम नगरी में साधु-संतों का आगमन हो चुका है, और विभिन्न अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित की जा चुकी है। इस पवित्र आयोजन ने प्रयागराज को एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है।
Mahakumbh Ka Mahamanch : जब इस्लाम.. महोम्मद पैदा नहीं हुए थे..तब से कुंभ चल रहा है | India News
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: राजधानी शिमला में 9 महीने बाद हत्या के प्रयास का मामला…
Benefits of Aloevera Gel: बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख…
Garry Hall Junior On Palisades Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार…
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…