India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के कई पल इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ गंभीर और दुखी करने वाले हैं, कुछ आध्यात्म की अनुभूति कराने वाले हैं तो कुछ बेहद मजेदार। महाकुंभ में तमाम घटनाओं के बीच एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जसी देख कर समझ नहीं आता की कि इस पर हंसा जाए या फिर रोया जाए। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।आपने पुरानी हिंदी फिल्में तो देखी ही होंगी जिनमें एक परिवार कुंभ मेला देखने जाता है और किसी घटना की वजह से वो परिवार एक-दूसरे से बिछड़ जाता है।
खो गया शख्स, फिर भी मस्ती में
एक ऐसा ही नजारा इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। वीडियो में दिख रहा यह व्यक्ति जब नदी में स्नान करके निकलता है तो खुद को अपने साथियों से बिछड़ा हुआ पाता है। जब उससे जब पूछा जाता है कि ‘भैया क्या ढूंढ रहे हो? तो वो कहता है कि मैं उन्हीं को ढूंढ रहा हूं जिनके साथ कुंभ मेला आया था।’ जब फिर से पूछा कि कैसे खो गये तो उसने कहा कि ‘संगम में डुबकी लगाई, और जब बाहर निकला तो देखा कि कोई है ही नहीं। जब उससे कहा गया ‘परेशान मत होइए, चलिए अनाउंसमेंट करवा दें।’ तो व्यक्ति हंसते हुए बोला कि ‘दुःख-दर्द, कष्ट परेशानी, पीड़ा, मोह-माया, सब गायब हो गए, चलिए अनाउंसमेंट करवा दीजिये।’
Viral हो रहा वीडियो
व्यक्ति के रिएक्शन से चलते यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। वीडियो का अंतिम भाग कुंभ स्नान की महत्ता बता रहा है और साथ ही लोगों को कुंभ जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। पर फिलहाल है कुंभ में जैसे हालात हैं श्रद्धालुओं को संभल कर रहने की जरूरत है।
अजमेर में चलती कार के बोनट पर स्टंट कर बना रहा था रील! पुलिस ने देखा और फिर…