India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी का महाकुंभ में भजन गाते हुए एक  वीडियो वायरल हो रहा है जो अब चर्चा में है। सचिन मोदी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ की आध्यात्म में डूबे नजर आए। आम श्रद्धालु की तरह मेले का हिस्सा बने सचिन मोदी ने सादगी के साथ भक्ति का परिचय दिया। उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ कबीर के भजन गाए।

दोस्तों  के साथ महाकुंभ पहुंचे सचिन

सचिन के दोनों दोस्त चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जो महाकुंभ की इस यात्रा में उनके साथ शामिल हुए। भजनों की मधुर आवाज और सादगी ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सचिन मोदी ने बिना किसी खास इंतजाम के आम श्रद्धालु की तरह महाकुंभ में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी भी उनके साथ नजर आए। भक्ति और आस्था के इस पर्व में इन पारिवारिक सदस्यों ने गंगा स्नान और भजन-कीर्तन का आनंद लिया। सचिन मोदी और उनके दोस्तों द्वारा गाए गए भजन का वायरल वीडियो देखकर लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे मोदी परिवार के पारिवारिक और आध्यात्मिक जुड़ाव का प्रतीक बताया है।

बच्चों को सिखा रहे हैं कला की बारीकियां

यूपी संस्कृति विभाग की ओर से करछना और चाका तहसील के सरकारी और निजी स्कूलों में 15 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 8 जनवरी को हुई और 22 जनवरी को प्रस्तुति के साथ इसका समापन होगा। लखनऊ से कलाकार बच्चों को लुप्त हो रही कलाओं का प्रशिक्षण देने आए हैं।

आरजी कर ‘हैवान’ को सूली पर लटका कर ही मानेंगी CM Mamata, फैसले के खिलाफ उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांपने लगा दोषी

संस्कृति दीदी के नाम से मशहूर लोक गायिका कुसुम वर्मा अवधी लोकगीत और नृत्य कार्यशाला में 55 बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं। स्वर्गीय आरपी इंटर कॉलेज चाका में छात्रों को गणेश पूजा, देवी गीत, सोहर, बन्ना-बन्नी, मेला गीत, कजरी, फाग, होली गीतों के साथ नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खान पट्टी महेवा के स्कूल में रंगोली का प्रशिक्षण देने लखनऊ से ज्योति किरण रतन आई हैं। ज्योति रतन ने बताया कि महाकुंभ की महिमा को ध्यान में रखते हुए वह पूजा के अवसर पर बनाए जाने वाले पारंपरिक चौक और रंगोली का प्रशिक्षण दे रही हैं। कला ग्राम पंडाल में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा इसका प्रदर्शन किया जाएगा।

Assembly Elections 2025: सीवान में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, गांधी मैदान में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

उन्होंने बताया कि रंगोली में रेत, मिट्टी, गोबर, चोकर, दाल की भूसी के साथ गीले रंग का प्रयोग किया जा रहा है। छात्रों को जादू सिखाने के लिए लखनऊ से जादूगर आफताब और सुरेश की जोड़ी आई है। सभी प्रशिक्षित छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन 21 और 22 जनवरी को कला ग्राम में किया जाएगा।