India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: अगर आप भी महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि आपकी एक गलती की वजह से आप महाकुंभ का पुण्य कमाने से चूक सकते हैं। तो आइए जानते हैं महाकुंभ से लौटते वक्त आपको कौन सी 5 चीजें नहीं लानी चाहिए। ताकि आपको अपनी यात्रा का पूरा लाभ मिल सके।
किसी से भी मुफ्त में कुछ न लाएं
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं तो वहां मुफ्त में कुछ भी न खरीदें। भले ही कोई आपको मुफ्त में कुछ दे रहा हो। आपको अपनी क्षमता के अनुसार कुछ पैसे जरूर देने चाहिए। अगर आप भी महाकुंभ जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप वहां से मुफ्त में कुछ भी न लाएं।
किसी का श्राप
किसी धार्मिक स्थल पर जाते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप किसी की भावनाओं को ठेस न पहुँचाएँ, क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको तीर्थ स्थल पर जाने का पुण्य नहीं मिल पाएगा। इसलिए अगर आप भी महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप किसी की भावनाओं को ठेस न पहुँचाएँ। अपने साथ किसी का श्राप न लाएँ।
किसी के प्रति द्वेष
जब आप किसी धार्मिक स्थल पर जाएँ तो कोशिश करें कि आपके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष न हो। इसी तरह जब भी आप संगम में डुबकी लगाएँ तो कोशिश करें कि आपके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष न हो।
मन में क्रोध और घृणा की भावना
महाकुंभ या किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते समय आपको कोशिश करनी होगी कि आप किसी भी बात पर क्रोध न करें। साथ ही आपके मन में घृणा या बदले की भावना न हो। इसलिए वापस लौटते समय अपने मन में किसी के प्रति घृणा की भावना न लाएँ।
खाने-पीने की चीजें
किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप अपने साथ कोई खाने-पीने की चीजें या कच्चा अनाज लेकर गए हैं तो उसे वहीं दान कर दें। वहां से लिया गया खाना वापस नहीं लाना चाहिए।
आसमान में नजर आएगा 6 ग्रहों का खेला, ऐसा होगा नजारा, अद्भुत होगा असर रह जाएंगे हैरान!