होम / महाराष्ट्र में 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

महाराष्ट्र में 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

Amit Sood • LAST UPDATED : September 7, 2021, 8:11 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में ठाणे, पालघर, रायगढ़ और मुंबई शामिल है। इससे पहले बरसात के बाद हुई तबाही को देखते हुए इन सभी जिलों में एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसका प्रभाव पूरे महाराष्ट्र पर होगा। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तरी कोंकण में होगा। आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र के जलगांव, औरंगाबाद, बुलढाना, जालना, अकोला, यवतमाल, अमरावती सहित विदर्भ के निचले इलाकों में भारी होने के कारण दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ सकता है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.