होम / Money Laundering Case : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे अनिल देशमुख

Money Laundering Case : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे अनिल देशमुख

India News Editor • LAST UPDATED : November 15, 2021, 4:40 pm IST

Money Laundering Case

इंडिया न्यूज, मुंबई :

Money Laundering Case  मनी लांड्रिंग केस में फंसे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सोमवार को विशेष पीएमएलए अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात रहे कि इस केस में अनिल देशमुख का नाम आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के बाद एक नवंबर को गिरफ्तार किया था।

Money Laundering Case में इसलिए आया नाम

इस साल देशमुख और अन्य के खिलाफ केस तब सामने आया था जब सीबीआई ने राकांपा नेता के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा कम से कम 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के आरोप लगाए जाने पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। ईडी ने कहा था कि देशमुख ने पद का दुरुपयोग किया और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के माध्यम से मुंबई के विभिन्न बार और रेस्तराओं से 4.70 करोड़ रुपए एकत्र किए।

ईडी ने इससे पहले उनके दो सहयोगियों- संजीव पलांडे (अतिरिक्त कलेक्टर रैंक के अधिकारी जो देशमुख के निजी सचिव के रूप में काम कर रहे थे) और कुंदन शिंदे (देशमुख के निजी सहायक) को भी मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था जो फिलहाल जेल में हैं।

Also Read : Mahendragarh Accident नहर में गिरी कार, एक की मौत, 2 बहे

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

लेटेस्ट खबरें