इंडिया न्यूज़, मुंबई:
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर विवाद (loudspeaker controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (MLA husband Ravi Rana) को खार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। दोनों के खिलाफ बयानों से धर्म, जाति के आधार पर विद्वेष फैलाने का आरोप है। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में राणा दंपत्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म, जाति या भाषा के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। खार पुलिस स्टेशन में दोनों से पूछताछ जारी है। रविवार को दंपत्ति को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिवसैनिकों के खिलाफ राणा दंपत्ति ने दर्ज कराई शिकायत
राणा दंपत्ति ने भी शिवसैनिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया गया कि “एक रणनीति के तहत शिवसैनिकों को मेरे घर भेजा गया और तोड़फोड़ करवाई गई। हमारे खिलाफ बयानबाजी करवाई गई, साथ ही जान से मारने की बात भी कही गई।”
गिरफ्तारी पर शिवसैनिकों ने मनाया जश्न
राणा दंपत्ति ने आज मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही विवाद बढ़ गया। नवनीत राणा की बिल्डिंग के नीचे भारी संख्या में शिवसैनिक जमा हो गई। दिनभर हुए हंगामे के बाद शाम को पुलिस ने राणा दंपति को गिरफ्तार किया। पुलिस की कार्रवाई के बाद शिवसैनिकों ने खुश होकर उनके घर के सामने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : श्री गुरु तेग बहादुर जी को क्यों कहा जाता है हिंद दी चादर, जानें कैसे बने त्याग मल से तेग बहादुर?
यह भी पढ़ें : ऐसा क्या हुआ की युवक ने अपने मुंह में बिजली का तार डालकर कर ली आत्महत्या, जानें क्या है कारण?
यह भी पढ़ें : LIC IPO पर युद्ध का असर, 40 प्रतिशत घट सकता है इश्यू साइज