इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CNG and PNG Prices Hiked देश में लगातार किसी न किसी वस्तु की कीमते बढ़ती जा रही हैं। बीते 2 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद आज सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात CNG (Compressed Natural Gas) और PNG (Piped Natural Gas) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का इजाफा किया गया है। वहीं, PNG की कीमत 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है। IGL ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर बताया कि 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35.86/SCM होगी। वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36.61/SCM से बढ़कर 37.61/SCM होगी। वहीं सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दिल्ली में गुरुवार से 59.01 रुपये की बजाय अब लोगों को 59.51 रुपये चुकाने होंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ने की आशंका थी। लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने चुनाव नतीजे आने के कुछ दिन बाद तक इंतजार किया और 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई। लगातार 2 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद आज रेट स्थिर रखे गए हैं। लेकिन आज सीएनजी और पीएनजी के दामों में इजाफा हो गया।
Also Read : How to Book LPG Cylinders Online Without Internet बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के ऐसे करें एलपीजी बुक
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.