होम / Corona Speed Increase Continuously देश में 12,987 नए मामले, अकेले महाराष्ट्र में 3900

Corona Speed Increase Continuously देश में 12,987 नए मामले, अकेले महाराष्ट्र में 3900

Vir Singh • LAST UPDATED : December 30, 2021, 9:08 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Corona Speed Increase Continuously भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के साथ ही अब कोरोना संक्रमण ने भी एक बार रफ्तार पकड़ ली है। कुछ दिन से प्रतिदिन इस वायरस के पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 13 हजार के करीब नए केस रिपोर्ट हुए हैं, जो पिछले सात सप्ताह में सबसे ज्यादा हैं। वहीं पिछले 48 घंटों में ही देश के कई राज्यों में कोरोना के केस दोगुने हो गए।

केरल दूसरे नंबर पर, 2846 नए मामले (Corona Speed Increase Continuously)

रिपोर्टों के अनुसार कोरोना के दैनिक मामलों में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 3900 नए मामले सामने आए हैं। वहीं केरल दूसरे नंबर पर है। इस राज्य में 2846, बंगाल में 1089 और देश की राजधानी दिल्ली में 923 कोरोना के नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इस तरह देश में 12,987 नए मामले दर्ज किए गए। ये 10 नवंबर के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा हैं। तब देश में 13 हजार 148 केस आए थे।

ओमिक्रॉन के देश में 946 केस, 241 मरीज ठीक हुए (Corona Speed Increase Continuously)

ओमिक्रॉन को कोरोना के केसों में बढ़ोतरी की वजह माना जा रहा है। कल देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 946 हो गई। इनमें से 161 केस बीते 24 घंटे में दर्ज हुए हैं। इसी के साथ ओमिक्रॉन के मरीज लगातार ठीक भी रहे हैं। देश में यह आंकड़ा अब 241 हो गया है।

जानिए पिछले कुछ दिन से महाराष्ट्र की स्थिति (Corona Speed Increase Continuously)

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 79 फीसदी नए केस बढ़े हैं। अकेले इस राज्य की राजधानी मुंबई में ही 83 फीसदी मामले बढ़ गए हैं। मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 1333 केस दर्ज हुए और बुधवार को बढ़कर 2445 हो गए। वहीं ओमिक्रॉन के 85 मामले बुधवार को महाराष्ट्र आए जिससे इस राज्य में नए वैरिएंट के 252 केस हो गएं।

Also Read :Omicron Cases देश में ओमिक्रॉन के कुल 838, कोरोना के 9195 नए केस

Also Read :Omicron: Rajdhani will Run on Grape from Today बदल जाएंगे व्यापार समेत परिवहन के भी नियम

Connect With Us: Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें