होम / Earthquake Occurred अंडमान-निकोबार में 4.3 तीव्रता का भूकंप

Earthquake Occurred अंडमान-निकोबार में 4.3 तीव्रता का भूकंप

Vir Singh • LAST UPDATED : December 29, 2021, 7:57 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Earthquake Occurred अंडमान-निकोबार में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है और इसका केंद्र द्वीप से 165 किमी दक्षिण पूर्व में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। इसके अनुसार अलसुबह 5:30 भूकंप आया। हालांकि इससे अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

जानिए कितनी तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो और माइनर कैटेगरी में रखा जाता है (Earthquake Occurred)

बता दें कि रिक्टर पैमाने पर 2.0 से कम तीव्रता का जो भूकंप होता उसे माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है। इस तीव्रता के भूकंप महसूस नहीं किए जाते हैं। दुनियाभर में रोजाना माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे भी 1,000 भूकंप रोज दर्ज किए जाते हैं। ये भी अमूमन महसूस नहीं होते।

वेरी लाइट कैटेगरी श्रेणी के साल में 49000 भूकंप दर्ज किए जाते हैं (Earthquake Occurred)

वहीं वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार आते हैं। ये महसूस तो होते हैं पर इनसे नुकसान नहीं पहुंचता है। वहीं लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार दर्ज किए जाते हैं। इस तरह के झटके महसूस होते हैं और इनसे घर के सामान हिलते हैं। नुकसान इनसे भी न के बराबर होत है।

Read More : जापान में भूकंप के झटके, 6.2 मापी गई तीव्रता

धरती के अंदर प्लेटों के टकराने से आते हैं भूकंप (Earthquake Occurred)

बता दें कि धरती के अंदर प्लेटें आपस में टकराती हैं और इसी वजह से भूकंप आते हैं। सात प्लेटें धरती में होती होती हैं जो लगातार चक्कर लगाती रहती हैं। चक्कर लगाते हुए ही जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ने के कारण वहां दबाव बनता है व प्लेटें टूटने लगती हैं। इस वजह से धरती के अंदर की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता तलाशती है। नतीजा यह होता है की धरती हिलती है और हमें भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

जानिए भूकंप आने पर सावधानी बरतनी चाहिए (Earthquake Occurred)

– अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– घर के सभी बिजली स्विच को आफ कर दें।
– घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठ जाएं व हाथ से सिर को ढक लें।
-घर में हैं तो अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।

समझें, भूकंप आए तो क्या नहीं करना चाहिए  (Earthquake Occurred)

-अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
-अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही सुरक्षित करने के प्रयास करें।
-लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
– अगर आप घर से बाहर हैं तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

(Earthquake Occurred)

Also Read : Earthquake बांग्लादेश में 6.3 तीव्रता का भूकंप, भारत तक असर

Connect With us : Twitter, Facebook 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
BSF Recruitment 2024 Notification: BSF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती- Indianews
Iraq: इराक में आतंकवाद के 11 दोषियों को दी गई फांसी, पर क्यों एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की निंदा?- Indianews
Pakistan: गर्लफ्रेंड का बर्गर खा गया दोस्त, तो शख्स हुआ इतना नाराज कि कर दी हत्या- Indianews
Iran: ईरान लगातार बढ़ा रहा यूरेनियम भंडार, IAEA प्रमुख ने जताई चिंता- Indianews
H-1B visa: कनाडा में काम करने के लिए क्यों आकर्षित हो रहे विदेशी छात्र, स्टडी में चौकाने वाला खुलासा- Indianews
ADVERTISEMENT