होम / नागौर में ईद मनाने के दौरान आपस में भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष

नागौर में ईद मनाने के दौरान आपस में भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष

India News Desk • LAST UPDATED : May 3, 2022, 7:41 pm IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज़, नागौर:
राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा अभी थमी भी नहीं थी कि अब नागौर से बड़े बवाल की खबर आ रही है। नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुस्लिम समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बिच जमकर पथराव हुआ।

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के नागौर में ईद मनाने के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के बाद विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए और एक दूसरे से भिड़ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई और छोटी कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया।

पुलिस ने मामले को शांत कराया

घटना नागौर शहर के किदवई कॉलोनी की है। घटना की सूचना मिलते ही नागौर शहर के कोतवाली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और दोनों गुटों के लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस, दोनों गुटों के लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 से लेकर राजीव गांधी तक, जानिए पीएम मोदी के बर्लिन भाषण की मुख्य बातें

यह भी पढ़ें : आज डेनमार्क में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ होगी मीटिंग, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें