इंडिया न्यूज़, अहमदाबाद:
सोमवार को इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने गुजरात की समुद्री सीमा में पाकिस्तान की एक फिशिंग बोट पकड़ी है। बोट की तलाशी के दौरान इससे 56 किलोग्राम ड्रग्स (Drugs) बरामद किए गए हैं। कोस्ट गार्ड ने इस ऑपरेशन को बहुत बहादुरी से अंजाम दिया। पाकिस्तानी बोट को घेरने के बाद उसमें मौजूद लोगों ने तेजी से निकालने की कोशिश की लेकिन कोस्ट गार्ड की मुस्तैदी के चलते वे नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें : आज रात Twitter के नए मालिक बन सकते हैं Elon Musk, कंपनी कर रही ऑफर पर विचार
फायरिंग शॉट्स के बाद कोस्ट गार्ड ने बोट कब्जे में लिया
कोस्ट गार्ड के बीच समंदर में किए गए इस ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है। ऑपरेशन के दौरान कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर भी उड़ान भर रहा था और उसमें मौजूद लोगों ने यह वीडियो तैयार किया। घिर जाने के बाद बोट में मौजूद लोगों ने इसे बचाकर निकालने की कोशिश की। इसके बाद कोस्ट गार्ड ने फायरिंग शॉट्स यानी चेतावनी के लिए फायर किए। चंद मिनट बाद बोट को कब्जे में ले लिया गया। इस बोट का नाम ‘अल-हज’ है और इससे 56 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए गए हैं। ड्रग्स की कीमत करीब 280 करोड़ बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सत्य निकेतन में निर्माणाधीन इमारत गिरने का मामला अभी तक 5 को बचाया गया