होम / We Women Want Conclave में शिवसेना नेता ने कहा- राजनीति में चरित्र हनन करना आसान, देखें पूरी बातचीत

We Women Want Conclave में शिवसेना नेता ने कहा- राजनीति में चरित्र हनन करना आसान, देखें पूरी बातचीत

Roshan Kumar • LAST UPDATED : March 18, 2023, 5:21 pm IST

संबंधित खबरें

We Women Want Conclave: वी वीमेन वांट कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर और शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता और प्रवक्ता शीतल मात्रे ने अपनी बात रखी। यशोमति ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को सबसे पहले सम्मान चाहिए। यशोमति 33 महीने तक मंत्री थी, अपने कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि ज्यादा समय कोरोना महामारी में गया। इस महामारी में भी सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित हुई थी।

  • महिलाओं का चरित्र हनन करना आसान
  • शीतल ने शिंदे सरकार के काम गिनाए
  • महिला अपना काम ईमानदारी से करती है

शीतल मात्रे ने कहा कि जब समाज में शांति होती है तब महिलाओं की याद नहीं आती है। जब महामारी आती है तब सबसे पहले महिलाएं ही आगे आती है। कोरोना में जब सब कुछ थम गया था महिलाओं ने आगे आकर जिम्मेदारी ली थी। महिला बहुत मजबूत होती है पर उसे कभी मजबूत नहीं समझा जाता। जब महिला ऊपर पहुँचती है तो लोगों को लगता है कोई गलत काम करके आगे बढ़ी होगी। हमें बस इतना चाहिए की पुरुष हमें अपने जितना ही समझे।

कोरोना काल का अनुभव बताया

यशोमति ठाकुर ने कोरोना काल का अनुभव साझा किया और कहा कि कोरोना काल में हर दिन कुछ नया आता था। मैं अमरवती की इंचार्ज थी हर दिन कुछ न कुछ सरकार की तरफ से आता था, काफी मारामारी थी जिसे हैंडल किया गया। जब मैं अस्पताल गई तो पीपीई किट पहन कर गई थी। महिलाएं अपने काम के प्रति हमेशा सीरियस रहती है।

चरित्र हनन करना आसान

शीतल मात्रे ने राजनीती में महिलाओं की भागेदारी पर कहा कि महिलाएं कुछ करती है तो उनको पीछे खींचने वाले कई लोग होते है। राजनीती में काम करने वाली महिलाओं का चरित्र हनन करना आसान होता है। राजनीती में महिलाओं को अलग नज़र से देखा जाता है। अगर आप महिलाओं को राजनीती में आने की बात करते है हमें अपने सोच बदलनी पड़ेगी। हमारे सामने सुषमा स्वराज जैसी आदर्श है। शीतल ने महिलाओं के लिए किए गए शिंदे सरकार के काम भी गिनाए।

यह भी पढ़े-

लेटेस्ट खबरें

RR vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में हुई छापेमारी
Ali Fazal और Richa Chadha खुद का फैशन ब्रांड करेंगे लॉन्च, लखनऊ के स्थानीय कारीगरों को देंगे रोजगार
World’s largest snake: दुनिया का सबसे बड़ा सांप अमेज़न के जंगलों में पाया गया मृत, गोली मारे जाने की संभावना
RR vs DC Toss Update : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
Voting Percentage: 2024 चुनाव में बन सकता है मतदान का रिकॉर्ड, जानें आजादी से लेकर अबतक कितना आया अंतर
IPL 2024,RR vs DC Live Score: राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर आउट
ADVERTISEMENT