होम / 7 जून से पंजाब में 424 लोगों की VIP सुरक्षा फिर होगी बहाल, कोर्ट में आप को फटकार

7 जून से पंजाब में 424 लोगों की VIP सुरक्षा फिर होगी बहाल, कोर्ट में आप को फटकार

Naresh Kumar • LAST UPDATED : June 2, 2022, 9:57 pm IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, punjab News। पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा सुरक्षा हटाए जाने के अगले ही दिन हुई पंजाबी गायक सिद्धू मेसूवाला की हत्या के बाद प्रदेश सरकार बैकफुट पर आ गई है। हाल ही में जिन 424 लोगों की सुरक्षा वापस ली गई थी, सरकार ने अब उन सभी की सुरक्षा बहाल किए जाने का फैसला किया है।

सुरक्षा वापसी की लिस्ट लीक करने पर भी लगाई फटकार

कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जताई गई है कि सुरक्षा वापस लेने वाली लिस्ट लीक कर दी गई।

7 जून से सभी 424 लोगों की सुरक्षा फिर से होगी बहाल

मिली जानकारी अनुसार 7 जून से सभी 424 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल कर दी जाएगी। सरकार ने कोर्ट में बताया कि उनकी तरफ से सिर्फ एक सीमित अवधि के लिए ही VIP की सुरक्षा को हटाया गया था।

वहीं कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी की सुरक्षा को हटाना भी है तो पहले परिस्थितियों की अच्छी तरह से समीक्षा की जाए। सभी पहलुओं पर मंथन करने के बाद ही ऐसा कोई फैसला लिया जाए।

बता दें कि पंजाब सरकार ने पिछले महीने 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा को हटा दिया था। उसमें डेरामुखी सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल थे। शिअद के वरिष्ठ नेता चरण जीत सिंह ढिल्लों, बाबा लाखा सिंह, सतगुरु उधय सिंह, संत तरमिंदर सिंह शामिल की सुरक्षा भी हटाई गई थी।

आप सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर हटाई थी सुरक्षा

इसी दौरान सिद्धू मूसेवाला की भी सुरक्षा वापस की गई थी। उस समय सरकार का तर्क था कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की जरूरत थी, इसी वजह से रिव्यू मीटिंग के बाद 424 लोगों की सुरक्षा वापस ली गई थी।

अप्रैल में भी 184 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में की थी कटौती

बता दें कि अप्रैल के महीने में भी आप की पंजाब भगवंत सरकार ने 184 वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया था। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री सहित कई विधायकों की सुरक्षा पर कैची चली थी। लेकिन उनके उस एक फैसले ने पंजाब की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

अब हर महीने सुरक्षा को लेकर होगी समीक्षा

अब सरकार ने सुरक्षा कवर हासिल किए हर वीआईपी गिनती में शुमार लोगों को खतरे संबंधित महीन में एक बार समीक्षा करने का फैसला किया है। पंजाब सरकार के पास जितने वीआईपी ने खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है, उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया करवाई जा सकती है।

इसके साथ ही सरकार ने धार्मिक नेताओं की सुरक्षा की तरफ आधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। ताकि कोई ऐसी घटना नहीं हो जिससे सूबे में हालात बिगड़े। इसके लिए सरकार ने गृह विभाग और पुलिस के आलवा अधिकारियों को विशेष तौर पर हिदायतें जारी की है।

नेता भी परिवार से मिलकर दुख साझा कर रहे

मूसेवाला की हत्या के बाद अब उनके घर पर परिवार से दुख साझा करने के लिए राजनैतिक नेताओं का आना शुरू हो गया है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल भी उनके घर पहुंचे। इस दौरान उनकी तरफ से सिद्धू के परिवार के साथ मिलकर दुख साझा किया गया।

सुबह पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और ग्रामीण विकास, पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पहुंचे थे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा, सुनील जाखड़ ने भी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचकर उनके पिता के साथ दुख साझा किया।

सिद्धू के फैंस ने कई जगह निकाला कैंडल मार्च

अपने पसंदीदा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके फैंस ने सूबे में कई जगह कैंडल मार्च निकाल कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और सरकार के खिलाफ अपना रोष भी जाहिर किया।

खासतौर पर कुछ युवा अपने हाथों पर सिद्धू मूसेवाला के टैटू भी बनवा रहे है। लेकिन विपक्ष सरकार को इस मामले में अभी छोड़ने के मूड में नहीं है। विपक्ष के अभी भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमले जारी है।

424 लोगों की सुरक्षा में की थी कटौती

बीते शनिवार को पंजाब सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा में कौटोती की थी और उनके नाम भी सार्वजनिक कर दिए थे। इसके बाद रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल कर दिया गया।

अब सरकार ने 40 लोगों के सुरक्षा कवर को वापस लागू कर दिया है। इसके अलावा सभी 424 को 7 जून तक सुरक्षा कवर में की गई कटौती को वापस कर दिया जाएगा। लेकिन इस बार सरकार ने किसी का नाम उजागर नहीं किया है। क्योंकि सरकार मूसेवाला की हत्या के बाद छाछ भी फूंक-फंूककर पीने के मूड में नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें : साकीनाका रेप और मर्डर के दोषी मोहन चौहान को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा-ऐसे दुर्लभ मामलों में कड़ी सजा देना जरूरी

ये भी पढ़ें : कॉलेज से राजनीति में उतरा लॉरेंस ऐसे बन गया क्राइम की दुनिया का ”बादशाह”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
ADVERTISEMENT