होम / गन्ने का एसएमपी 380 रुपए प्रति क्विंटल हो : बादल

गन्ने का एसएमपी 380 रुपए प्रति क्विंटल हो : बादल

Amit Gupta • LAST UPDATED : August 22, 2021, 8:39 am IST

संबंधित खबरें

शिअद अध्यक्ष ने विरोध कर रहे गन्ना उत्पादकों के साथ एकजुटता व्यक्त की
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गन्ना किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए गन्ना उत्पादकों के सभी लंबित भुगतानों को तत्काल जारी करने के अलावा गन्ने का राज्य सुनिश्चित मूल्य (एसएपी) को न्यूनतम 380 रुपए प्रति क्ंिवटल करने की मांग की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगर कांग्रेस सरकार गन्ना उत्पादकों के साथ न्याय सुनिश्चित नहीं करती है तो शिअद-बसपा गठबंधन सरकार एसएपी को न्यूनतम 380 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ा देगी। उन्होने कहा कि हम अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इस प्रतिबद्धता को शामिल करेंगे।प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चार साल से गन्ने का एसएपी बढ़ाने से इंकार करने के बाद सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम साल में 15 रुपए प्रति क्ंिवटल की मामूली वृद्धि की है, जोकि बेहद कम है। यह गन्ना उत्पादकों के साथ-साथ विविधीकरण को धोखा देने वाली बात है। सरकार ने इस कठोर और असंवेदनशील काम के माध्यम से गन्ना उत्पादकों के घावों पर नमक छिड़का है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर सरकार ने इस साल गन्ना मूल्य में न्यूनतम 20 रुपए की बढ़ोतरी की होती हो इस साल कम से कम 380 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य दिया होता। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने से पंजाब के किसानों को 1000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि पड़ोसी हरियाणा सरकार 358 रुपए प्रति क्विंटल एसएपी दे रही है, जो 30 रुपए से 40 रुपए प्रति क्ंिवटल है। उन्होंने कहा कि अगर देर से भुगतान करने के साथ-साथ डीजल पर उच्च राज्य वैट पर ब्याज लगाया जाए तो किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है। अकाली दल अध्यक्ष ने यह भी मांग की कि राज्य सरकार सहकारी चीनी मिलों से गन्ना उत्पादकों के कारण भुगतान का बकाया तत्काल जारी करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सरकार निजी मिलों को बकाया राशि को मंजूरी देने के लिए स्पष्ट कटौती का निर्देश जारी करने में विफल रही है। निजी मिलों ने बाजार में चीनी बेची है, लेकिन किसानों को भुगतान नहीं किया है।

लेटेस्ट खबरें

Surbhi Jain ने 30 की उम्र में ली अंतिम सांस, डिम्बग्रंथि कैंसर से जूझ रही थी फैशन इन्फ्लूएंसर-Indianews
IPL 2024: शानदार फॉर्म के बावजूद उपरी क्रम में बल्लेबाजी क्यों नहीं करते हैं MS Dhoni? CSK के कोच का खुलासा
IPL 2024: वापसी के बाद पहली बार दिल्ली के घरेलू मैदान में उतरेंगे ऋषभ पंत, देखें पंत का इमोशनल वीडियो
Bengaluru: कांग्रेस पार्षद बेटी मर्डर केस में आरोपी की मां आई सामने, कही ये बात-Indianews
दुबई में बेली डांस एन्जॉय करते दिखे Salman Khan, एक्टर को सुरक्षित और खुश देख फैंस ने ली राहत की सांस -Indianews
Munawar Faruqui की तबीयत हुई खराब, फैंस ने सेहत की मांगी दुआ
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के Tim David और कोच किरोन पोलार्ड पर लगा जुर्माना, मैच में की थी ऐसी हरकत