होम / Union Government Big Action एसएफजे से जुड़े ऐप्स व वेबसाइट ब्लॉक

Union Government Big Action एसएफजे से जुड़े ऐप्स व वेबसाइट ब्लॉक

Vir Singh • LAST UPDATED : February 22, 2022, 6:02 pm IST

संबंधित खबरें

Union Government Big Action

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Union Government Big Action केंद्र सरकार ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) पर बड़ी कार्रवाई की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस खालिस्तानी संगठन से जुड़े वेबसाइट (website), ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। विदेश आधारित पंजाब पॉलिटिक्स टीवी (Punjab Politics TV) की वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट व ऐप्स को मंत्रालय ने ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

सोशल मीडिया अकाउट्ंस का एसएफजे गहरा संबंध

सूचना प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि पंजाब पॉलिटिक्स टीवी की वेबसाइट व ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउट्ंस (social media accounts) का एसएफजे के साथ गहरा संबंध है। केंद्र सरकार ने खुफिया इनपुट मिलने के आधार पर यह कार्रवाई की।

चुनावों के दौरान शांति भंग करने का आरोप

Union Government Big Action

सरकार को पता चला है पंजाब पॉलिटिक्स टीवी चैनल पंजाब विधानसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बिगाड़ने के लिए आॅनलाइन मीडिया का उपयोग करने की कोशिया कर रहे थे। इसी कारण सूचना मंत्रालय ने आईटी नियमों के तहत आपात पावर का इस्तेमाल कर उक्त चैनल के डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म को ब्लॉक करने का निर्णय लिया। 18 फरवरी को यह फैसला हुआ था।

Also Read : Union Govt Told Highcourt समान नागरिक संहिता से ही देश का एकीकरण संभव

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT