होम / New Parliament: नई संसद का विरोध करने वालों की आचार्य प्रमोद ने लगाई क्लास, कहा- चिल्लाने लगे गधे…

New Parliament: नई संसद का विरोध करने वालों की आचार्य प्रमोद ने लगाई क्लास, कहा- चिल्लाने लगे गधे…

Divya Gautam • LAST UPDATED : May 28, 2023, 2:52 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। रविवार सुबह विधि-विधान से नई संसद का उद्घाटन किया गया। संसद भवन के उद्घाटन में पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला और देशभर के कई मुख्यमंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की हालांकि, विपक्ष का विरोध अभी भी जारी है। कांग्रेस समेत 21 पार्टियां ऐसी हैं, जो पीएम द्वारा संसद भवन का उद्घाटन किए जाने के विरोध में अभी भी खड़े है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का एक ऐसा बयान आया है, जिसने सबको भौचक्का कर दिया है। प्रमोद कृष्ण ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है।

प्रमोद कृष्ण ने किया ट्वीट 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट में लिखा, ‘धर्म ‘दण्ड’ स्थापित हो गया देवता ‘पुष्प’ बरसाने लगे और ‘गधे’ चिल्लाने लगे।  #myparilamentmypride

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन करने का समर्थन किया था। दरअसल, जब विपक्ष के तमाम लोग राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन कराने की मांग पर अड़े थे, तब प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि संसद भवन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करेंगे? वहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि भारत की संसद देश की धरोहर है, बीजेपी की नहीं देश की संसद का उद्घाटन हिन्दुस्तान का पीएम नहीं करेगा, तो कौन करेगा?

ये भी पढ़ें- New Parliament: संसद भवन को ‘ताबूत’ कहने वाले बयान पर भड़के एकनाथ शिंदे, सुप्रिया सुले पर भी किया पलटवार

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.