Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • कम बजट में विदेश यात्रा का लेना चाहते है मज़ा, ये देश बन सकता है आपका ड्रीम डेस्टिनेशन

कम बजट में विदेश यात्रा का लेना चाहते है मज़ा, ये देश बन सकता है आपका ड्रीम डेस्टिनेशन

Cheapest Countries To Visit: अगर आप भी विदेश घूमने का सपना देखते हैं लेकिन बजट आड़े आ जाता है, तो इरान देश आपके लिए एक  विकल्प बेस्ट ऑपसन साबित हो सकता है. भारत की करेंसी यहां मजबूत है और इसी वजह से सिर्फ 10 हज़ार रुपये लेकर भी आप इस खूबसूरत देश की संस्कृति, इतिहास और स्वाद का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

Last Updated: October 1, 2025 | 2:15 PM IST
Why Iran is Best - Photo Gallery
1/7

इरान क्यों है खास?

इरान एक ऐसा देश है जहां आधुनिकता और परंपरा दोनों का अनोखा संगम देखने को मिलता है. शानदार मस्जिदें, भव्य महल, ऐतिहासिक बाज़ार और प्राकृतिक नज़ारे यहां की हर जगह यात्रियों को आकर्षित करती है.

Tasty Food in Iran - Photo Gallery
2/7

सस्ता और स्वादिष्ट खाना

यहां की सबसे बड़ी खासियत है किफायती और स्वादिष्ट खाना. स्ट्रीट फूड से लेकर लोकल रेस्टोरेंट तक, हर जगह आपको भरपेट भोजन बहुत कम दाम में मिल जाएगा. कहा जाता है कि यहां आपका बजट भारत की तुलना में लगभग पाँच गुना तक बढ़ सकता है.

History of Iran - Photo Gallery
3/7

इतिहास और कला का खजाना

कला और संस्कृति प्रेमियों के लिए इरान किसी खजाने से कम नहीं है. इस्फ़हान की मशहूर मस्जिदें, शीराज़ के महल और तेहरान के बाज़ार आपको बीते दौर की कहानियों से रूबरू कराते हैं. यहां घूमते हुए ऐसा लगता है मानो आप इतिहास की किताब के पन्नों में चल रहे हों.

Best Shopping Place in Iran - Photo Gallery
4/7

शॉपिंग का अनोखा अनुभव

अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो इरान आपके लिए स्वर्ग है. यहां से आप हैंडमेड कालीन, पारंपरिक परिधान और खूबसूरत लोकल आर्टिफैक्ट्स बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. ये चीजें न केवल यादगार होंगी बल्कि आपके घर की शोभा भी बढ़ाएंगी.

Cheap Tranaport Facility in Iran - Photo Gallery
5/7

आसान और सस्ती ट्रांसपोर्ट

इरान में लोकल ट्रांसपोर्ट भी बजट-फ्रेंडली है. बस, मेट्रो और टैक्सी के जरिए आप शहरों के बीच आसानी से यात्रा कर सकते हैं. इससे आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता और आप आराम से एक जगह से दूसरी जगह घूम सकते हैं.

best for Photography and blogging
6/7

फोटोग्राफी और ब्लॉगिंग का हॉटस्पॉट

सोशल मीडिया और फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए इरान एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की गलियां, पुराने किले और रंग-बिरंगे बाजार इंस्टाग्राम पर डालने लायक अनगिनत तस्वीरों के मौके देते हैं.

Best Place for Staying - Photo Gallery
7/7

मौसम और ठहरने की सुविधा

सर्दियों और गर्मियों दोनों ही मौसम में इरान घूमने के लिए उपयुक्त है. यहां के होटल और गेस्ट हाउस बेहद किफायती हैं, जिससे आप लंबी अवधि तक भी बिना ज्यादा खर्च किए ठहर सकते हैं.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?