होम / भारत जोड़ो यात्रा का 96वां दिन, जानें कैसे प्रियंका गांधी के साथ दौड़ीं महिलाएं

भारत जोड़ो यात्रा का 96वां दिन, जानें कैसे प्रियंका गांधी के साथ दौड़ीं महिलाएं

Rizwana • LAST UPDATED : December 12, 2022, 12:09 pm IST

(इंडिया न्यूज़): भारत जोड़ो यात्रा का आज 96वां दिन है। राजस्थान के बूंदी से शुरू हुई यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ सोमवार को शामिल हुईं. बूंदी-टोंक जिले की सीमा पर राजस्थानियों ने राजस्थानी अंदाज में गांधी परिवार का स्वागत किया. कांग्रेस की यात्रा का स्वागत करने पहुंचीं महिलाओं ने इस दौरान पारंपरिक परिधान पहने हुए थे. यात्रा में शामिल हुईं महिलाओं ने इस दौरान राहुल गांधी की लंबी उम्र के लिए लोकगीत गाए. सुबह 4 बजे से ही लोग राहुल गांधी की एक झलक पाने के इंतजार में यात्रा शुरू होने वाले स्थान पर पहुंच गए थे. आठवें दिन यात्रा बूंदी जिले के बाबई शहर से शुरू हुई. अब यात्रा दूसरे चरण में सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा अब सवाई माधोपुर जिले के पीपुलवाड़ा की ओर आगे बढ़ेगी. यात्रा में शामिल लोग महिला सशक्तिकरण दिवस मनाएंगे. राहुल गांधी के साथ तय क्षेत्र में आज केवल महिलाएं ही चल रही हैं.

बता दें कि इसके बाद राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश कर जाएगी। बता दें कि 4 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान के झालावाड़ जिले के चंवली में प्रवेश कर गई थी। तब से यह यात्रा हाड़ौती संभाग के झालावाड़ जिले फिर कोटा उसके बाद बूंदी जिले में चल रही है। बीते दिन यात्रा बूंदी जिले के बलदेवपुरा से शुरू हुई थी, जो 2 फेज में चलकर 19 किलोमीटर का सफर तय कर लाखेरी स्टेशन पहुंची थी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.