होम / मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता.. और यही बात उन्हें परेशान करती है : राहुल गांधी

मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता.. और यही बात उन्हें परेशान करती है : राहुल गांधी

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : March 23, 2023, 10:01 pm IST
इंडिया न्यूज़ : मोदी सरनेम वाले चोर होते हैं।’ इस विवादित बयान पर गुजरात की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की टिप्पणी सामने आई है। अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, इंकलाब जि़न्दाबाद। मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर सादर नमन! सच और हिम्मत का दामन थाम, देश के लिए बेखौफ लड़ते जाना, भारत मां के इन्हीं वीर सपूतों से सीखा है। इंकलाब जि़न्दाबाद।

कांग्रेस राहुल के समर्थन में उतरी

वहीं कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में सजा सुनाये जाने पर कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर हैंडल से बयान जारी कर कहा ‘सबको पता है। राहुल गांधी तानाशाह के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं। इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ईडी, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है। राहुल गांधी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

बहन प्रियंका ने भी किया बचाव

वहीं मानहानि मामले में भाई को सजा होने पर ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि, सच बोलता रहा है मेरा भाई, आगे भी उसी के लिए प्रतिबद्ध है। मेरा भाई न कभी डरा है, न कभी डरेगा। देश की जनता की आवाज उठाता रहेगा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.