Delhi Politics: दिल्ली में इन दिनों बीजेपी और आप के बीच चल रहे पोस्टर विवाद पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर विवादित पोस्टर लगाए। इस पोस्टर के जवाब में अब बीजेपी ने भी जवाब में आप प्रमुख के पोस्टर दीवारों पर लगा दिए।
अपने पोस्टर लगाए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली में मेरे खिलाफ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाए।
दिल्ली में मेरे ख़िलाफ़ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या ख़िलाफ़ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे ख़िलाफ़ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ़्तार ना किया जाये।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
मोदी जी डरते क्यों हैं- सीएम केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आखिर मोदी जी इतना डरते क्यों हैं? यह एक सामान्य पोस्टर है और इसे लोकतंत्र में कोई भी लगा सकता है। मैंने इतना डरा हुआ प्रधानमंत्री, इतना असुरक्षित प्रधानमंत्री नहीं देखा, मुझे लगता है कि वह (मोदी) हर सुबह यह सोचकर उठते हैं कि वह किसे जेल में डाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: ‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी को दो साल की जेल, सूरत कोर्ट ने सुनाया फैसला