होम / कमलनाथ की राह पर मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के पटवारी, बर्थडे पर काटा तिरंगे वाला केक

कमलनाथ की राह पर मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के पटवारी, बर्थडे पर काटा तिरंगे वाला केक

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 21, 2022, 8:48 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कॉन्ग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में मंदिर जैसा दिखने वाला केक काटा था। जिस पर हनुमान जी का भी चित्र था। अब उनके मंत्रिमंडल में रहे कॉन्ग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भी उनका अनुसरण किया है। आपको बता दें, जन्मदिन के मौके पर पटवारी ने तिरंगे जैसा दिखने वाला केक काटा है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ज्ञात हो, जीतू पटवारी राऊ से कांग्रेस विधायक हैं। पटवारी भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर बुरहानपुर में थे। शनिवार को उनके जन्मदिन पर समर्थकों ने एक ढाबे में इसका जश्न मनाया। इस दौरान पटवारी ने जो केक काटा, वह तिरंगे जैसा दिख रहा था। आपको बात दें, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जीतू पटवारी जिस केक को काट रहे हैं, वह तिरंगे जैसा है। केसरिया और हरे रंग के बीच सफेद पट्टी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जब पटवारी केक काट रहे थे, तब कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

कमलनाथ ने भी काटा था विवादित केक

बता दें, इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता कमलनाथ ने भी विवादित केक काटा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कमलनाथ अपने जन्मदिन से पूर्व बुधवार को शिकारपुर में भगवान हनुमान के चित्र और मंदिर के आकार का बना केक काटते हुए दिखाई दिए थे। केक चार हिस्सों में बना था। नीचे पहली लेयर पर ‘हम हैं छिंदवाड़ा वाले’ लिखा हुआ था। उससे ऊपर दूसरी लेयर पर ‘जीवेत शरद: शतम्’ , तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ था। जानकारी हो,चौथी लेयर पर ही हनुमान जी का फोटो, राम मंदिर की तरह शिखर झंडा लगा हुआ था। कमलनाथ द्वारा इस केक को काटने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को बगुला भगत तो वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे ‘हिंदू आस्था से खिलवाड़’ बताया था।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.