होम / उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान

Ashish Mishra • LAST UPDATED : February 6, 2023, 6:05 pm IST

 

नई दिल्ली (Bihar politics): बीते दिनों से बिहार की राजनीति में पार्टियों के बीच घमासान चल रहा है। बिहार की राजनीति में मचे घमासान के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा दावा किया है। अध्यक्ष ललन सिंह ने जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर दिए गए बयान में कहा है क‍ि वे पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं।

जबकि उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष पद से अभी तक न तो इस्‍तीफा दिए हैं और न ही उन्‍हें हटाए जाने की औपचारिक घोषणा हुई है। इस बीच ललन सिंह के बयान के बयान के बाद उन्हें पार्टी से निकाले जाने की अटकलें तेज हो गई है।

इससे पहले नीतीश कुमार ने बांका में कहा कि बीजेपी के कहने पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि उन्हें नेता और उसके बाद विधायक, विधान पार्षद से लेकर राज्यसभा सदस्य तक हमने बनाया। मैनें उनके लिए क्या कुछ नहीं किया। इसके बाद भी कुशवाहा पार्टी से भागते रहे। बाद में फिर पार्टी में आए और उन्होंने कहा कि अब हर हाल में जेडीयू में रहेंगे, लेकिन वे इस बार पार्टी के कमजोर होने का बयान दे रहे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने पत्र लिखकर जेडीयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया

उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के पूरे कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर पटना बुलाया है। उन्होंने अपने पत्र को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नीतीश की आरजेडी से खास डील और जेडीयू के आरजेडी में विलय की कवायद से पार्टी का अस्तित्व खतरे में है। साथ ही पार्टी कमजोर हो रही है। ऐसे में जेडीयू कार्यकर्ता पार्टी को बचाने के लिए आगे आएं। इसके लिए उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा पुस्तकालय परिसर में बुलाया है।

ललन सिंह का उपेंद्र पर पलटवार

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और उपेंद्र कुशवाहा के पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा कि कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना, जेडीयू के समर्पित एवं निष्ठावान साथियों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास। आरजेडी के साथ जेडीयू की किसी भी प्रकार की कोई डील नहीं है। यह सिर्फ मनगढ़ंत कहानी है।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/top-news/valentines-day-sale-biggest-discount-on-iphone-14/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Petrol Diesel Price: 25 अप्रैल का पेट्रोल-डीजल रेट आया सामने, जानें देशभर कच्चे तेल का भाव-indianews  
Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों को मिलेगा गुड न्यूज, जानें अपना राशिफल- indianews  
Aaj Ka Panchang: 25 अप्रैल 2024 का पंचांग, जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त- indianews
Lok Sabha Elections 2024: ‘सोनिया गांधी के डर से प्राण प्रतिष्ठा में नहीं…’, अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना – India News
Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के 89 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, जानिए किन-किन मुद्दों पर छिड़ा सियासी संग्राम – India News
JEE Mains Result: जेईई मेन्स सत्र 2 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक – India News
WBPSC Recruitment 2024: इस प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई – India News
ADVERTISEMENT