होम / राहुल गांधी ने खुद 113 बार किया सुरक्षा नियमों के दिशा निर्देशों का उल्लंघन, कांग्रेस की चिट्ठी पर CRPF ने दिया जवाब

राहुल गांधी ने खुद 113 बार किया सुरक्षा नियमों के दिशा निर्देशों का उल्लंघन, कांग्रेस की चिट्ठी पर CRPF ने दिया जवाब

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 29, 2022, 4:15 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कॉन्ग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राहुल गाँधी की सुरक्षा बढ़ाने की माँग की थी। दावा किया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली में उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। कांग्रेस की चिट्ठी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने बताया है कि 2020 के बाद से राहुल गाँधी ने खुद 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कई मौकों पर तय सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया है।

केन्द्रीय बल का कहना है कि राहुल की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वर्ष 2020 के बाद से उन्होंने खुद 113 बार नियमों का उल्लंघन किया है। समाचार एजेंसी ANI ने CRPF के हवाले से कहा है, “राहुल गाँधी के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे के दौरान सीआरपीएफ द्वारा राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाती है।”

CRPF ने किया दावा, पूरी थी तैयारी

साथ ही CRPF ने बताया है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल्ली में भी सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था। दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की थी। CRPF ने कहा है कि राहुल गाँधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कई मौकों पर देखा गया है। इस तथ्य से उन्हें समय-समय पर अवगत भी कराया गया है। केन्द्रीय बल ने यह भी बताया है कि उन्होंने दिल्ली में भी इसका उल्लंघन किया था।

कांग्रेस ने राहुल की सुरक्षा में चूक को लेकर उठाया था मामला

जानकारी दें, कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को चिट्ठी लिखकर राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक का मामला उठाया था। उन्होंने कहा था कि 24 दिसंबर 2022 को राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ यात्रा के दौरान दिल्ली में सुरक्षा में चूक हुई थी। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित नियंत्रित नहीं कर सकी। इस दौरान उनकी सुरक्षा में कई बार सेंध लगी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.