(इंडिया न्यूज़,2 persons of Rajasthan were arrested with Rs 1 crore 71 lakh): लखनऊ अमीनाबाद थाना की पुलिस ने सोमवार को एक होटल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से हवाला का 1 करोड़ 71 लाख, चार हजार रुपये बरामद हुआ है।
डीसीपी पश्चिम डॉ. एस. चिनप्पा ने बताया कि सोमवार को एक सूचना के बाद पुलिस ने एक होटल से राकेश और मनोज को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 1,71,04,000 रुपये नकद मिला है। रुपये के बारे में यह लोग कोई सही जानकारी नहीं दे सके हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए मनोज और राकेश राजस्थान के रहने वाले हैं। दोनों के पास से जो नकदी रूपये बरामद हुई है उस संबंध में पूछताछ हो रही है। प्रथमदृष्टया दोनों हवाला के कारोबारी लगते हैं। छानबीन चल रही है और व्यापार कर तथा आयकर विभाग की टीम भी सूचना दे दी गई है.