इंडिया न्यूज, जमशेदपुर:
जमशेदपुर में 20 डकैतों द्वारा बंधक बनाकर 53 लाख रुपए की डकैती का मामला सामने आया है। सभी आरोपी ट्रक में सवार होकर आए थे। जानकारी के अनुसार एमजीएम थाना अंतर्गत शंकर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टिमकेन के भिलाई पहाड़ी स्थित गोदाम में रात को 53 लाख रुपए की लूट की गई। आरोपियों ने आते ही कंपनी के अंदर मौजूद तीन कर्मचारियों को गार्ड सहित बंधक बना लिया और गोदाम के माल को लूटकर फरार हो गए। घटना दो सितंबर की बताई गई है लेकिन इसकी सूचना बुधवार को पुलिस को दी गई। उधर पुलिस ने मौका स्थल का मुआयना किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। जिस ट्रक में बदमाश आए थे वह नंबर पश्चिम बंगाल का था। पुलिस ने बताया कि इस घटना में सोनू, छोटू कुमार, सूरज महतो व ढालचंद महतो को गिरफ्तार किया है। डकैती कांड में शामिल कई आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।