West Bengal Stampede: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बुधवार को बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है। इस भगदड़ की घटना में 5 लोग घायल भी हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंबल लेने के लिए जमा हुई भीड़

आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के इस कार्यक्रम में से जाने के बाद कंबल लेने के लिए जमा हुई भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। पुलिस आयुक्त ने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। भगदड़ के समय लोग कंबल लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। योजना 5 शिविरों में 5,000 लोगों को कंबल बांटने की थी।

एक शिविर में 1,000 लोगों को कंबल प्राप्त करने का प्रावधान था। अब शुभेंदु की सभा में हुई अव्यवस्था और धक्का-मुक्की को लेकर सवाल उठ रहे हैं।