इंडिया न्यूज, चेन्नई :

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में गुरुवार को सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई है और 15 अन्य लोग जख्मी हो गए। पानी के एक टैंकर ने एक निजी वैन की टक्कर मार दी जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि एक लारी नियंत्रण से बाहर हो गई थी, जिसके कारण वह वैन से टकरा गई। दो महिलाओं की की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस के अुनसार हादसे में घायल हुए 15 में से 10 लोगों की हालत गंभीर है। पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों में दोनों वाहन चालक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिले के सिलानाथम मेन रोड पर हुई दुर्घटना में सूखे फूलों के निर्यात में शामिल एक स्थानीय इकाई में काम करने वाली 18 महिलाओं की वैन क्षतिग्रस्त हो गई। है। जिला पुलिस प्रमुख एस जयकुमार ने घटनास्थल का दौरा कर हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ शुरू की है।