Delhi News: नए साल के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ विभाग के बेहद अहम प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

सरकारी अस्पतालों में होगें फ्री में टेस्ट

आपको बता दें कि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में किए जाएंगे। केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी हॉस्पिटल में यह टेस्ट बिल्कुल फ्री में होंगे।

जाने क्या है दिल्ली सरकार का मिशन

जानकारी दे दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार के दिन एक ट्वीट करते हुए लिखा, “सभी को अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्रदान करनी है, चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। यह हमारा मिशन है। हेल्थकेयर भी महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी”

Also Read: शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस