India News(इंडिया न्यूज), Harda Cracker Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद पूरा शहर काले धुएं से घिर गया।
हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके में आग लगने से आसपास के साठ घर जलकर खाक हो गए और तीन दर्जन से अधिक राहगीर विस्फोट की चपेट में आ गए। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया है। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। विस्फोट में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों में भी आग लग गई।
हरदा के सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने कहा, “छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। हताहतों और घायलों की संख्या में वृद्धि होगी।”
हरदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कंचन ने कहा, ”मंगलवार सुबह फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। पूरा शहर काले धुएं से घिर गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। हरदा, बैतूल, खंडवा और नर्मदापुरम से एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियाँ बुलाई गई हैं।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में 100 मजदूर थे। घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई है। सीएम ने तत्काल मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और डिप्टी जनरल होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से वहां जाने का निर्देश दिया है। भोपाल, इंदौर के मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल की बर्न यूनिट को जरूरी तैयारियां करने के लिए कहा गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Lok Sabha Election 2024: वायनाड सीट पर सीपीआई की नजर, अब कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी?
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…
India News (इंडिया न्यूज)up news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपा रही…
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…
क्या आपके मन में कभी सवाल आता है कि जब पूरे कश्मीर में सिर्फ हिंदू…