India News (इंडिया न्यूज), Accident in Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को बेहद दुखद हादसा हो गया। बागेश्वर धाम जा रहे तीर्थयात्रियों से भरे ऑटो रिक्शा ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर बागेश्वर धाम के लिए निकले थे। मृतकों में एक लड़की और उसका पिता भी शामिल हैं। परिवार लड़की का मुंडन कराने जा रहा था।
यह हादसा सुबह करीब 5 बजे एनएच 39 पर कदारी के पास हुआ। सभी श्रद्धालु छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर बागेश्वर धाम जा रहे थे। ऑटो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चार लोगों का शहर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Mamata Banerjee को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लगाई लताड़, Kolkata Doctor केस में सरकार से पूछा बड़ा सवाल
हादसे का शिकार हुए एक परिवार की पहचान हो गई है और वह लखनऊ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि परिवार अपनी एक साल की बेटी का मुंडन कराने बागेश्वर धाम जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया। जिस लड़की का मुंडन होना था, उसकी भी हादसे में मौत हो गई। उसके पिता की भी मौत हो गई जबकि उसकी दो बहनें और मां बुरी तरह घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले 5 अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि ऑटो चालक को झपकी आ गई थी और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया। तेज रफ्तार ऑटो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो में बैठे कई लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल भी गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में विदेशी नस्ल के कुत्तों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली के…
प ने कहा"हम इसे कभी भी गलत हाथों में नहीं पड़ने देंगे! इसे दूसरों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…
Most Dangerous Prison In The World: दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों की…