India News (इंडिया न्यूज), Accident in Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को बेहद दुखद हादसा हो गया। बागेश्वर धाम जा रहे तीर्थयात्रियों से भरे ऑटो रिक्शा ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर बागेश्वर धाम के लिए निकले थे। मृतकों में एक लड़की और उसका पिता भी शामिल हैं। परिवार लड़की का मुंडन कराने जा रहा था।

सुबह करीब 5 बजे हुआ हादसा

यह हादसा सुबह करीब 5 बजे एनएच 39 पर कदारी के पास हुआ। सभी श्रद्धालु छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर बागेश्वर धाम जा रहे थे। ऑटो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चार लोगों का शहर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Mamata Banerjee को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लगाई लताड़, Kolkata Doctor केस में सरकार से पूछा बड़ा सवाल

बेटी का मुंडन कराने बागेश्वर धाम जा रहे थे

हादसे का शिकार हुए एक परिवार की पहचान हो गई है और वह लखनऊ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि परिवार अपनी एक साल की बेटी का मुंडन कराने बागेश्वर धाम जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया। जिस लड़की का मुंडन होना था, उसकी भी हादसे में मौत हो गई। उसके पिता की भी मौत हो गई जबकि उसकी दो बहनें और मां बुरी तरह घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले 5 अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

ऑटो चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

ऐसा कहा जा रहा है कि ऑटो चालक को झपकी आ गई थी और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया। तेज रफ्तार ऑटो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो में बैठे कई लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल भी गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mamata Banerjee के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी, जानें राज्यपाल और राष्ट्रपति के बीच हुई क्या बात?