इंडिया न्यूज, भोपाल :
Accident in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के राजगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। ऑटो और एक अन्य वाहन की आपस में जोरदार टक्कर के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। राजगढ़ से तीन किलोमीटर दूर ब्यावरा रोड पर सुबह करीब यह हादसा हुआ। मृतकों में दो महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।
Accident in Madhya Pradesh : पांचों की मौके पर मौत
अब तक मिली जानकारी के अुनसार ब्यावरा के पिपलिया चौकी क्षेत्र में हिरण खेड़ी गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 6 लोग आटो से राजगढ़ जा रहे थे। यहां उन्हें किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होना था। इसी दौरान राजगढ़ से करीब 3 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक तूफान वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऑटो ड्राइवर बबलू घायल हो गया। एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित है। हादसे के बाद मौके से तूफान वाहन का चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी हताहतों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया था। पुलिस ने जेसीबी से ऑटो को हटवाया और उसके बाद यातायात बहाल हो गया।