इंडिया न्यूज, लखनऊ :

यूपी में हत्या का केस दर्ज करवाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। मामला महाराजगंज जिले का है। यहां और किसी ने नहीं बल्कि एक विधायक रह चुके व्यक्ति के बेटे ने अपने मुर्गे की मौत के बाद थाने में ‘हत्या’ का मामला दर्ज करवाया है। सिंदुरिया पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दी गई है। पूर्व विधायक दुक्खी प्रसाद के बेटे राजकुमार भारती का आरोप है कि उसके मुर्गे को जहर देकर मारा गया है और इसलिए मुर्गे का पोस्टमॉर्टम कराया जाना चाहिए।
दुक्खी प्रसाद पीपारा कल्याण गांव के निवासी हैं। शिकायतकर्ता भारती का कहना है कि फनका परिवार का जानवरों और पक्षियों के प्रति बेहद लगाव है। दुक्खी प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वह किसी काम से महाराजगंज गए थे और उनका बेटा विकास स्कूल गया था। विकास जब घर लौटा तो उसने पाया कि मुर्गा सांस नहीं ले पा रहा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि पूर्व विधायक के बेटे को शक है कि उसके मुर्गे को किसी ने जहर देकर मारा है। सिंदुरिया पुलिस थाने के एसएचओ ऋतुराज सुमन यादव का कहना है कि इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है और वह जांच कर रहे हैं। बहरहाल इस मामले की वजह से पूरे इलाके में हर कोई दंग है।