India news (इंडिया न्यूज़), Sonu Verma, Nuh: अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि नूंह में जो हिंसा की घटनाएं हुई मुझे लगता है कि पढ़ाई एक बहुत बड़ा कारण है। अगर वहां पर किसी तरह से कोई यूनिवर्सिटी आ जाए तो बहुत बेहतर होगा, वहां के बच्चों के लिए। नूंह में जुड़ रहे गांव के बच्चे पूरी पढ़ाई नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि दूसरे स्टेट में लड़के पढ़ाई करने के लिए जाते हैं, लेकिन लड़कियों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है।
सोनू सूद ने कहा कि…
सोनू सूद ने कहा कि मुझे लगता है कि यहां पर विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी होगी तो बहुत सारे बच्चों को पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। जिनकी पढ़ाई बीच में छूट जाती है, वह आगे बढ़ पाएंगे और एक बेहतर भविष्य बना पाएंगे। सोनू सूद ने सरकार से हाथ जोड़कर विनती है कि नूंह के अंदर एक यूनिवर्सिटी जरूर बनाएं।
प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी नूंह में आ सकती है। उन्होंने कहा कि मैं सोनू सूद और हमारी फाउंडेशन भी आप लोगों का साथ दे सकती है और हाथ से हाथ मिलाकर वहां पर शिक्षा के लिए कार्य कर सकते हैं।
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो किया जारी
प्लीज आगे आए और नूंह के बच्चों के भविष्य के लिए हमारा साथ दीजिए। आपको बता दें कि भले ही बीती देर रात अभिनेता सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो जारी करते हुए, नूंह क्षेत्र में यूनिवर्सिटी खोलने की सरकार से डिमांड रखी हो, लेकिन मेवात क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अधूरी है। इसको लेकर कई बार धरना – प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से सरकार के सामने रख चुके हैं।
नूंह मेवात की 17 लाख आबादी पर नही है कोई यूनिवर्सिटी
इतना ही नहीं नूंह में यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर सेल्फी विद डॉटर के जनक बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने पोस्टकार्ड चैंपियन शुरू किया है। जिसमें देशभर की लड़कियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड के जरिए पत्र भेजे हैं और भेजे जा रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटी बनाने की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि नूंह मेवात की 17 लाख आबादी पर कोई यूनिवर्सिटी नही है ।